भारत के राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश में इंदौर-पटना एक्सप्रैस के पटरी से उतरने से हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 20-11-2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने उत्तर प्रदेश में कानपुर के निकट इंदौर-पटना एक्सप्रैस के पटरी से उतरने के कारण हुई मौतों पर शोक प्रकट किया।
श्री राम नाईक, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को भेजे संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे उत्तर प्रदेश में कानपुर के नजदीक दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दु:ख हुआ है जिसमें इंदौर-पटना के एक्सप्रैस पटरी से नीचे उतरने से अनेक मौतें हो गई और असंख्य लोग घायल हुए हैं।
मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार उन शोक संतप्त परिवारों को सभी संभव सहायता और घायलों को चिकित्सा सहायता दे रही है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।
कृपया मृतकों के परिवार के सदस्यों को मेरी गहरी संवेदनाएं दें। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और साहस दे; मैं घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 1050 बजे जारी की गई