भारत के राष्ट्रपति कल प्रौद्योगिकी,नवान्वेषण और शिक्षा पर एक गोलमेज परिचर्चा आयोजित करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 16-12-2015

भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी कल (17 दिसंबर, 2015) राष्ट्रपति भवन में प्रौद्योगिकी, नवान्वेषण और शिक्षा पर एक गोलमेज परिचर्चा का आयोजन करेंगे। परिचर्चा में भाग ले रहे गणमान्यों में श्री सुंदर पिछाई, सी ई ओ, गूगल इंक. शामिल होंगे।

यह विज्ञप्ति 18:25 बजे जारी की गई।