भारत के राष्ट्रपति ने दिल्ली में विमान हादसे में जन हानि पर सांत्वना दी
राष्ट्रपति भवन : 23-12-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (22 दिसंबर, 2015) दिल्ली में बीएसएफ विमान हादसे में जन हानि पर सांत्वना दी।
सीमा सुरक्षा बल के निदेशक, श्री देवेंद्र कुमार पाठक को एक संदेश में राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे दिल्ली में हुए बीएसएफ विमान हादसे के बारे में जानकर बड़ा दु:ख हुआ है जिसमें उसमें सवार बीएसएफ के सभी कार्मिकों ने अपनी जान गंवाई।
मेरी उन परिवारों के लिए संवेदना और प्रार्थना है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि मृतकों के परिवारजनों को सभी आवश्यकता सहायता पहुंचाई जा रही है।
कृपया मृतक कार्मिकों के परिवारों को मेरी शब्दश: सहानुभूति भेजी जाए। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति और साहस दे।’’
यह विज्ञप्ति 18:10 बजे जारी की गई।