राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि बेलारूस की कंपनियों के लिए भारत में निवेश करने का यह उपयुक्त मौका है
राष्ट्रपति जी की बेलारूस गणराज्य-यात्रा : 03-06-2015
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने 03 जून 2015 को बेलारूस के मिंस्क में बेलारूस में भारत के राजदूत, श्री मनोज के. भारती द्वारा बुद्धिजीवियों, कलाकारों,खिलाड़ियों, व्यावसायियों तथा भारतीय समुदाय को दी गई दावत में भाग लिया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जी ने कहा कि भारत, बेलारूस के साथ अपनी मैत्री और सहयोग को बहुत महत्व देता है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दोनों देशों के साझा हित, सूचना प्रौद्योगिकी तथा इंजीनियरी के क्षेत्रों में अनुपूरकताएं, ऊर्जा तथा फार्मास्यूटिकल के क्षेत्र में सहयोग तथा रक्षा के क्षेत्र में निकट के सहयोग से दोनों देशों के बीच परस्पर लाभदायक दीर्घकालीन तथा उपयोगी साझीदारी विकसित हुई है।
राष्ट्रपति जी ने कहा कि निवेशकों और व्यावसायिक साझीदारों के लिए भारत एक तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था तथा विस्तृत हो रहा बाजार है, जबकि पर्यटकों और अकादमिकों के लिए यह प्राचीन संस्कृति तथा अविश्वसनीय विविधताओं वाला मनोहरी देश है। भारत सरकार द्वारा निवेश आकर्षित करके, विनिर्माण सेक्टर को पुनर्जीवित करके, कौशल विकास को प्रोत्साहन देकर स्मार्ट शहरों को विकसित करके तथा स्वच्छता और सफाई, विशेषकर नदियों, में सुधार करके अपने पर्याप्त संसाधनों को अर्थव्यवस्था तथा समाज के सभी अंगों के समावेशी विकास की ओर मोड़ने के लिए विभिन्न पहलें शुरू की जा रही हैं। भारत इन लक्ष्यों को साकार करने में अपने सभी भारतीय तथा विदेशी साझीदारों और मित्रों के समुचित सहयोग की उम्मीद करता है। बेलारूस के पास इनमें से कई क्षेत्रों में, खासकर निर्माण मशीनों, शहरी विकास, व्यावसायिक प्रशिक्षण तथा विनिर्माण और प्रौद्योगिकी के विशिष्ट क्षेत्रों में क्षमताएं मौजूद हैं। यह बेलारूस के लिए उपयुक्त मौका है। भारतीय कंपनियां भी इन सेक्टरों में बेलारूस के साथ साझीदारी करने के लिए उत्सुक हैं।
यह विज्ञप्ति2240 बजे जारी की गई।