ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर भारत की राष्ट्रपति की शुभकामनाएँ
राष्ट्रपति भवन : 21.04.2023
Download : Press Release (55 किलोबाइट)
भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने ईद-उल-फितर की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएँ दी हैं।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि, "ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे हुए भारतीयों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
ईद रमज़ान के पवित्र माह की समाप्ति पर मनाया जाने वाला त्योहार है। प्रेम और करूणा का यह पर्व स्नेह की भावना के विस्तार का त्योहार है। ईद हमें भाईचारे और आपसी सौहार्द का संदेश देती है। मेल जोल की भावना से ओत-प्रोत यह त्योहार हम सभी को सौहार्दपूर्ण, शांतिमय और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करता है।
आइए, इस मुबारक मौके पर समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लें।”