को-ओपरेटिव रिपब्लिक ऑफ गुयाना के उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 24.02.2023

को-ओपरेटिव रिपब्लिक ऑफ गुयाना के उपराष्ट्रपति माननीय डॉ भरत जगदेव ने आज 24 फरवरी, 2023 को राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से भेंट की।

राष्ट्रपति भवन में डॉ. जगदेव का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि गुयाना के साथ अपने संबंधों को भारत अत्यधिक महत्व देता है। गुयाना पिछले 180 वर्षों से भारतीय भाई-बहनों की मातृभूमि रही है। भारत और गुयाना भौगोलिक दृष्टि से भले ही एक-दूसरे से दूर हों लेकिन दोनों देशों में औपनिवेशिक अतीत, कृषि प्रधानता और ग्रामीण आधारित अर्थव्यवस्थाएं और बहुसांस्कृतिक समाज जैसे कई क्षेत्रों में समानताएँ हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत और गुयाना के बीच व्यापार में बढ़ोतरी हो रही है। वर्ष 2021-22 में महामारी के बावजूद द्विपक्षीय व्यापार में 300 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। उन्होंने भिन्न प्रकार के द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-गुयाना संबंधों का एक प्रमुख आधार विकास साझेदारी है। उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि अब तक गुयाना के 640 से अधिक सरकारी अधिकारियों को हमारे आईटीईसी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनकी यात्रा से भारत और गुयाना के बीच ऐतिहासिक संबंध मजबूत होंगे।

समाचार प्राप्त करें

Subscription Type
Select the newsletter(s) to which you want to subscribe.
समाचार प्राप्त करें
The subscriber's email address.